Where to Watch T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखे, बिना किसी सब्सक्रिप्शन के

where to watch t20 world cup

Where to Watch T20 World Cup 2024: इस आर्टिकल में आप जानेगे कि T20 World Cup फ्री में कैसे देख सकते है वो भी बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए. यदि आप भी जानना चाहते है वो कौन कौन से नेटवर्क और प्लेटफार्म है जहाँ T20 World Cup देख सकते हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा निचे तक पढ़े.

जैसे की हम सभी जानते है, भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में पहला T20 विश्व कप जीता था. तब से, भारत ने T20 World Cup नही जीता हैं.

हालंकि, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2014 में T20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन निर्णायक मैच में श्रीलंका से हार गई. 2022 में पिछले संस्करण में, भारत सेमीफाइनल में अंतिम चैंपियन इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गया चूका था.

T20I World रैंकिंग में वर्तमान में शीर्ष क्रिकेट टीम भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जो अमेरिका में होने वाले आगामी T20 क्रिकेट विश्व कप में खेलेंगे, जिसमे हार्दिक पांड्या उप-कप्तान के रूप में खेलेंगे.

और इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को मेजबान अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ Group A में रखा गया है.

T20 WC 2024 न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान का मुख्य मैच खेला जाएगा और उसके बाद अमेरिका के खिलाफ मुकाबला होगा. कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित 2022 में पिछले संस्करण से चार अधिक हैं. इस बार, टीमों को पांच-पांच के चार समूहों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 20 जून से शुरू होगा.

ऐसे में सवाल यह है कि भारत में T20 World Cup 2024 कहां देखें और कैसे देखे, T20 World Cup kaha Dekhe, Where to Watch T20 World Cup 2024 in India. आइये इस आर्टिकल में पूरी जानकारी जान लेते हैं.

Where to watch T20 World Cup 2024

आइये जान लेते है भारत में T20 World Cup 2024 का सीधा प्रसारण कहां देख सकते हैं – t20 world cup kaha dekhe.

T20 World Cup 2024 के क्रिकेट मैचों का भारत में Disney+ Hotstar App पर सीधा लाइव किया जाएगा, जिसे आप आसानी से हॉटस्टार के डैशबोर्ड पर फ्री मैच पर क्लिक कर देख सकते हैं. यह बिलकुल फ्री हैं, इसके लिए यूजर को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेनी होती हैं.

टी20 वर्ल्ड कप फ्री कैसे देखें? दूसरा विकल्प यह हैं कि भारत में T20 World Cup क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण, Disney Hotstar App or website, Star Sports network और DD Sports TV टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा.

Where to watch T20 World Cup 2024 Live in India:

Live streaming websiteLive streaming appLive TV channels
hotstar.comDisney+ HotstarStar Sports 1 (HD+SD),
Star Sports 2 (HD+SD),
Star Sports Select 2 (HD+SD),
Star Sports 1 Hindi (HD+SD),
Star Sports 3,
Star Sports First,
Star Sports 1 Tamil (HD+SD),
Star Sports 1 Telugu (SD+ HD),
Maa Gold, Star Sports 1 Kannada,
Suvarana Plus SD, DD Sports

India Vs Pakistan t20 world cup

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को फँस Hotstar वेबसाइट, Hotstar App और Star Sports Network पर देख सकते हैं.

  • आपको सिर्फ Hotstar को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करना है,
  • होमपेज पर आरहे India vs Pakistan पोस्टर पर Watch Free पर क्लिक मैच लाइव देखना हैं.
  • इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं हैं.

T20 World Cup 2024 India Timing

यह Schedule सभी भारतीय मानक समय (IST) पर आधारित हैं.

  • June 5, Wednesday: India vs Ireland (Nassau County International Cricket Stadium, New York) – 8:00 PM
  • June 9, Sunday: India vs Pakistan (Nassau County International Cricket Stadium, New York) – 8:00 PM
  • June 12, Wednesday: USA vs India (Nassau County International Cricket Stadium, New York) – 8:00 PM
  • June 15, Saturday: Canada vs India (Central Broward Regional Park Stadium, Florida) – 8:00 PM

T20 World Cup 2024 India Squad

Indian cricket team: टी20 विश्व कप 2024 भारत क्रिकेट टीम में शमिल सभी बल्लेबाज और गेंदबाज.

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

Reserves: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं क्योकि cricbuzzcricket.com अपने पाठको को सही जानकारी से अवगत कराता हैं. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *